Sunday, May 5th, 2024

वोटिंग का बोलवाला 

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में लखनऊ में पीली साड़ी, भोपाल मेंं नीली साड़ी के बाद आज खरगौन में आखिरी चरण के चुनाव कराने लाल साड़ी में महिला अधिकारी वीराज नीमा पहुंची। वे खरगौन में शिक्षिका और उनके पति डॉक्टर हैं। चुनाव के चलते कई  महिलाओं के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जबकि हरेक जिले में महिला प्रोफेसर कोई बहाना बनाकर अपना नाम चुनाव ड्यूटी से कटा लेती हैं। महिला अधिकारियों को देख प्रोफेसर दूसरी महिला प्रोफेसरों को चुनाव ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित तक करते  रहे, लेकिििन उनके कआन में जोून तक नहीं रेंगी। अब सभी उनके फोटो देख कह उठे हैं केि आज की पीड़ी वोटिंग करना और कराना चाहती हैं, लेकिन बिते हुए कल के लोग न वोट करना चाहते हैं और न ही वोटिंग कराना चाहते हैं। इससे महिला प्रोफेसरों की आंखें भी अब शर्म से झुकने लगी हैं। शिक्षिका नीमा आखिरी चरण में होने वाले मतदान चटक लाल कलर की साड़ी पहनकर ईवीएम मशीन लेने पहुंची। जहां अधिकारियों के बीच महिला अधिकारी चर्चा का विषय बनी रहीं। मप्र में लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग से पहले महिला का फोटो वायरल हुआ है।  

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

9 + 11 =

पाठको की राय